बुलडोज़र रिपब्लिक का ये रूप योगी जी की सभी खोजों में से सबसे बेहतरीन खोज है । इसको पूर्ण रूप से भारतीय दंड संहिता से बदल कर लागू कर देना चाहिए । वैसे भी भारतीय दंड संहिता 1862 में अंग्रेजी सरकार द्वारा लागू की गई कानूनी व्यवस्था है , अंग्रेजो को शायद न्याय की ये प्रक्रिया ज़्यादा बेहतर लगती है , जिसका आधार ही ये है कि चाहे सौ गुनाहगार छूट जाए परंतु किसी एक भी बेकसूर को सज़ा नहीं मिलनी चाहिए । भारत में हमें ये बुलडोज़र वाली प्रक्रिया पसंद है , इसका सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि किसी भी तरह की न्यायिक संस्थाओं की ज़रूरत नहीं पड़ेगी । अदालतों , न्यायधीशों , वकीलों व न्यायिक संस्था पर होने वाले किसी भी तरह के आर्थिक नुकसान से हम बचेंगे । पुलिस व सरकार तुरंत दोषी की पहचान करके बुलडोज़र का इस्तेमाल कर पाएगी । दूसरा दंड के हिसाब से सज़ा तय कर दी जाएगी , जैसे टैक्स चोरी करने पर आपके पारिवारिक मकान का बाहर निकला हुआ छज्जा तोड़ा जाएगा , बिजली चोरी करने पर आपके घर की अवैध पार्किंग तोड़ी जाएगी , आपके घर का कोई भी सदस्य किसी भी तरह के जुर्म में संलिप्त पाया जाता है तो सरकार के पास ये अधिकार होगा कि वो चाहे तो आ...