सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भगत सिंह - बंदूक और विचार

 ‌शहीद भगत सिंह भारतीय इतिहास का एक ऐसा सितारा जिसे आसमान से ज़मीन पर लाने में हमने कोई कमी नहीं छोड़ी है । बेहद विलक्षण प्रतिभा के धनी भगत सिंह को बिना जाने , जानने का जो ढोंग हम इतने सालों से करते रहे है उसका परिणाम ये हुआ कि हम भगत सिंह से इतनी दूर चले गए है कि हमें बस भगत सिंह बंदूकों , टी शर्टस , प्रोफ़ाइल पिक्चरों और बस नारों में दिखाई या सुनाई देते है । भगत सिंह मात्र 23 वर्ष की उम्र में देश की आज़ादी के लिए इस दुनिया को अलविदा कहने वाले नौजवान , जिस उम्र में शायद आज इस आज़ाद भारत का युवा इधर उधर सिर्फ विराट - रोहित , सलमान - शाहरुख , मोदी - राहुल की खींच तान में व्यस्त होता है , उस उम्र में अपना जीवन देश के लिए त्यागने से पहले अपने विचारो का एक विशाल भंडार भगत सिंह ने हमारे लिए छोड़ा है । भगत सिंह की छवि को सिर्फ एक ऐसे क्रांतिकारी के रूप में याद रखना जो आज़ादी पाने के लिए हिंसा का सहारा लेने से भी पीछे नहीं हटता उनके विचारों और उनकी शख्सियत के साथ गद्दारी है । कई मित्र उनकी फोटो लगा कर या उनकी एक लाइन में लिखा कोई विचार दूसरों के साथ साझा कर अपने आप को भगत सिंह का परम भक्त...